मेरठ: दूल्हे की भांजी का बैंक्वेट हॉल के बाथरूम में पड़ा मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका,नशे में धुत्त मिले सिपाही पर शक
1 min readदूल्हे की भांजी का बैंक्वेट हॉल के बाथरूम में पड़ा मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका,नशे में धुत्त मिले सिपाही पर शक
मेरठ, 16 नवंबर: खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से है। यहां शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दूल्हे की भांजी अचानक गायब हो गई। करीब दो घंटे बाद युवती का शव बैंक्वेट हॉल के बाथरूम में बदहवास हालत में पड़ा मिला। उसी कमरे में शराब के नशे में धुत एक युवक भी सोया हुआ मिला था। जिसे पकड़कर आक्रोशित परिजनों ने पीट दिया। परिजनों का आरोप है कि युवती की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
ये मामला मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के स्थित रेड कारपेट बैंक्वेट हॉल का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, मेडिकल थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी के रहने वाले एक व्यापारी के बेटे की शादी का कार्यक्रम सोमवार 15 नवंबर को गढ़ रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे की भांजी लापता हो गई। परिजनों ने लड़की की तलाश शुरू की तो वह बैंक्वेट हॉल के एक कमरे के बाथरूम में मृत मिली। लड़की के पास नशे में धुत एक युवक मिला।
युवक के साथ मारपीट की गई, वह बेहोश हो गया था। शोर मचाने पर बराती और घराती वहां पहुंच गए। लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या की खबर मिलते ही शादी समारोह में खलबली मच गई। वहीं, परिवार के लोगों ने हंगामा किया तो बैंक्वेट हॉल में तैनात सिक्योरिटी गार्डों ने उनके साथ मारपीट कर दी। सूचना पर भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि भावनपुर थाना क्षेत्र में स्थित रेड कारपेट बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह चल रहा था। उस वक्त पुलिस को सूचना दी गई कि दूल्हे की भांजी शादी समारोह के बीच में लापता हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बैंक्वेट हॉल के एक कमरे के अंदर लड़की का शव मिला, उस वक्त कमरे में एक व्यक्ति सो रहा था। जो काफी नशे में था। बाद में पता चला कि वो पुलिस कांस्टेबल है।