थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readथाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.11.2021 को उ0नि0 निर्मल सिंह थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 295/21 धारा 366,342,506,376 भादवि में वांछित अभियुक्त शोमनाथ पुत्र सुखराम नि0 ग्राम पूरे लदई मजरे अहमदपुर थाना बाजारशुक्ल को पाण्डेयगंज पेट्रोल पंप के पास से समय करीब 07:10 बजे सुबह में गिरफ्तार किया गया । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
• शोमनाथ पुत्र सुखराम नि0 ग्राम पूरे लदई मजरे अहमदपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
*पंजीकृत अभियोग-*
• मु0अ0सं0 295/21 धारा 366,342,506,376 भादवि थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1. उ0नि0 निर्मल सिंह थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2. का0 केशवराम वर्मा थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
3. का0 विवेक सिंह थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।