अमेठी: प्राथमिक विद्यालय हरीमऊ, मीरान मुबारकपुर तथा सिंधियांवा का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।
1 min readप्राथमिक विद्यालय हरीमऊ, मीरान मुबारकपुर तथा सिंधियांवा का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।
🔴 बच्चों के पठन-पाठन की स्थिति का लिया जायजा एवं शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के दिए निर्देश।
🔴 बच्चों से सुनी कविता एवं हल करवाए सवाल।
रिपोर्ट: एड० पवन कुमार मौर्य
अमेठी जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हरीमऊ, मीरान मुबारकपुर तथा सिंधियांवा का स्थलीय निरीक्षण कर बच्चों के पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लिया एवं शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय हरीमऊ पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण किया, यहां पर उन्होंने बच्चों से हिंदी और अंग्रेजी की किताब पढ़वाई तथा गणित के सवाल हल करवाएं, बच्चों को जूता-मोजा, ड्रेस, बैग व स्वेटर की स्थिति के बारे में जानकारी ली जिस पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस बार उक्त सामग्री क्रय करने हेतु बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी जा चुका है तथा अभिभावकों द्वारा सामग्री का क्रय किया जा रहा है, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मीरान मुबारकपुर पहुंच कर शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता देखी तथा बच्चों से सवाल पूछे। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय में कायाकल्प योजना अंतर्गत कोई कार्य नहीं कराया गया है तथा पुराना जर्जर भवन का ध्वस्तीकरण भी नहीं कराया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बच्चों को एमडीएम के अंतर्गत दिए जा रहे हैं मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई के साथ निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन बनाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंधियांवा का निरीक्षण किया जहां पर एमडीएम के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन में निर्धारित मेन्यू में आज आलू और सोयाबीन की सब्जी दी जानी थी परंतु मौके पर कद्दू की सब्जी पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को कड़ी फटकार लगाई तथा निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन बनवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना राकेश कुमार, तहसीलदार मुसाफिरखाना संगीता पांडे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।