अमेठी: सरकारी राशन की दुकान का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण। सभी पात्र लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में राशन वितरण करने के दिए निर्देश।
1 min readसरकारी राशन की दुकान का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।
सभी पात्र लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में राशन वितरण करने के दिए निर्देश।
*अमेठी 27 नवंबर 2021,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत ग्राम मीरान मुबारकपुर में सरकारी राशन की दुकान का स्थलीय निरीक्षण कर राशन वितरण की जानकारी ली तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि इस ग्राम में कुल 502 राशन कार्ड धारक हैं जिसमें से 109 अंत्योदय तथा 393 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं, इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को वितरित किए जा रहे राशन की अपने सामने तौल कराई तथा संबंधित कोटेदार को निर्धारित मात्रा में राशन वितरण करने के निर्देश दिए तथा गड़बड़ी करने की स्थिति में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना राकेश कुमार, तहसीलदार मुसाफिरखाना संगीता पांडे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।