October 3, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: किसानों को जागरूक करने वाली वैन को मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने सुबह विकास भवन से किया रवाना।

1 min read
Spread the love

सम्पादक: डा० मलखान सिंह

अमेठी। प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की फसलों को सुरक्षित हेतु केन्द्र सरकार तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। जिनमें महत्त्वपूर्ण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी है। गेंहू की फसल को बीमा करा कर अपनी उपज को सुरक्षित करने और किसानों को जागरूक करने वाली वैन को मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने सुबह विकास भवन से रवाना किया।

जो जिले के सभी 13 ब्लॉकों में जा कर प्रचार-प्रसार के माध्यम से किसानों को फसल बीमा करने के लिए जागरूक करेगी और उसके फायदे के बारे में भी अवगत कराएंगे। इसके अलावा कृषि में उन्नति तकनीकी के प्रयोग का बढ़ावा देने के साथ आपदा वर्षो में कृषि आय को सिथर रखना प्रमुखता है।

जिनमें ग्राम पंचायत स्तर पर असफल बुआई की सिथति में, फसल की अवधि में प्राकृतिक आपदा से नुकसान की सिथति में, फसल कटाई के आधार पर प्राप्त वास्तविक उपज में गारंटीड/थ्रेशोल्ड उपज की तुलना में कमी होने की सिथति में होती है। तथा व्यक्तिगत स्तर पर स्थानीय आपदा खड़ी फसलों का ओलावृष्टि, जलभराव, भूस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उतपन्न आग के कारण क्षति की सिथति, फसल कटाई उपरान्त आगामी 14 दिनों तक खेत मे सुखाई  हेतु रखी गयी फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात/चक्रवाती वर्षा/बेमौसम बारिश से क्षति की सिथति में यह फसल बीमा योजना किसानों के हित के लिये कारगर साबित होती है।

प्रचार वाहन ब्लॉक के सभी कस्बों और चौराहे पर जा जाकर किसानों को जागरूक करेगी और फसल बीमा हेतु प्रेरित करेगी। जिससे उनके फसल के नुकसान की भरपाई बीमा द्वारा हो सके। इस मौके पर उपकृषि निदेशक सतेन्द्र सिंह चौहान, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय, जिला प्रबंधक फसल बीमा योजना प्रभाकर नाथ श्रीवास्तव, फसल बीमा कर्मचारी, कृषि विभाग के कर्मचारी व कृषक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *