अमेठी: सपा नेता की बहन को आशीर्वाद देने पहुँची आवास
1 min readSpread the love
सपा नेता की बहन को आशीर्वाद देने पहुँची आवास
रिपोर्ट- उमेश कुमार शर्मा
अमेठी।तिलोई ब्लाक क्षेत्र के सेमरौता निवासी सपा नेता राहुल अवस्थी की बहन श्वेता अवस्थी की रविवार को शादी है।अपर्णा यादव माँ अहोरवा भवानी के दर्शनोपरांत राहुल अवस्थी के सेमरौता स्थित आवास पर राहुल अवस्थी की बहन को शादी की शुभकामनाएं एवम आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर सौरभ अवस्थी,विकास तिवारी, राजकुमार तिवारी,अखिलेश तिवारी,विवेक पाठक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।