अमेठी: अवैध मारफीन (कीमत लगभग 01 करोड़ 25 लाख रूपये) के साथ 01 अन्तर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार
1 min read“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 01 किलो 125 ग्राम अवैध मारफीन (कीमत लगभग 01 करोड़ 25 लाख रूपये) के साथ 01 अन्तर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक 22.12.2021 को उ0नि0 शिव नरायन सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त कमल शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा नि0 बडे घुसवल कला थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ को खरावां बर्डर के पास से समय करीब 09:40 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । एक अभियुक्त अधेंरे का फायदा उठाकर भाग गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 125 ग्राम मारफीन बरामद हुआ । मोटरसाइकिल हीरो हाण्डा स्प्लेण्डर प्लस संख्या यूपी 36 ए 8437 के कागज मांगने पर दिखा न सका । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने फरार अभियुक्त का नाम उबैर पुत्र इरफान बिहारी नि0 टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी बताया तथा यह भी बताया कि हम दोनो लोग मिलकर मारफीन बेचने का काम करते है । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी स्थान-* खरावां बर्डर के पास से *समय-* 09:40 बजे रात्रि *दिनांक-* 22.12.2021
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
• कमल शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा नि0 बडे घुसवल कला थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ उम्र लगभग 25 वर्ष ।
*फरार अभियुक्त का नाम व पता-*
• उबैर पुत्र इरफान बिहारी नि0 टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
*बरामदगी- (कीमत लगभग 01 करोड़ 25 लाख रूपये)*
• 01 किलो 125 ग्राम मारफीन ।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*
1. मु0अ0सं0 301/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
2. मोटरसाइकिल हीरो हाण्डा स्प्लेण्डर प्लस संख्या यूपी 36 ए 8437 (207 एमवी एक्ट)
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 शिव नरायन सिंह थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
2. हे0का0 मुलायम सिंह थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
3. हे0का0 सोनू यादव थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
4. का0 सौरभ वर्मा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
5. का0 शिवम कुमार थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास- कमल शर्मा*
1. मु0अ0सं0 290/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ ।