अमेठी: चोरी की 06 मोटरसाइकिल के साथ 02 नफर अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल शातिर चोर गिरफ्तार ।
1 min readचोरी की 06 मोटरसाइकिल के साथ 02 नफर अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल शातिर चोर गिरफ्तार ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.12.2021 को उ0नि0 अभिनेष कुमार थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल पर सवार 02 अभियुक्त 1.मनीष मौर्या पुत्र चन्द्रभान मौर्या नि0 बेला पश्चिम थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर, 2.दीपक कुमार पुत्र छोटेलाल नि0 रामपुर मठा थाना बंधुआकला जनपद सुल्तानपुर को जमुआरी हाइवे तिराह के पास से समय करीब 08:40 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से मौके पर 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई । मोटरसाइकिल 1.हीरो स्पलेण्डर प्रो संख्या यूपी 44 एएक्स 6020 व 2.हीरो सुपर स्प्लेण्डर संख्या यूपी 44 एक्यू 0720 के कागज मांगने पर दिखाने में असमर्थ रहे तथा बताया कि बरामद दोनो मोटरसाइकिल चोरी की है । इसके अलावा 04 अदद अन्य चोरी की मोटरसाइकिल रुदौली गांव के पहले रोड के किनारे खण्डहर में छिपा कर रखे है । अभियुक्तो के निशानदेही पर बताय गये उक्त स्थान से 04 अदद चोरी की मोटरसाइकिल 1. हीरो एचएफ डीलेक्स बिना नं0 प्लेट 2.बजाज प्लेटना बिना नं0 प्लेट 3.हॉण्डा साइन संख्या यूपी0 44 एबी 9068 4. पैशन प्रो बिना नं0 प्लेट बरामद हुई । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल को हमदोनो ने मिलकर कस्बा मुसाफिरखाना जनपद अमेठी व कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर से चुराया है । पकडे जाने के डर से मोटरसाइकिल के नं0 प्लेट बदलकर चलाते है और बेच देते है ।थाना मुसाफिरखाना द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–*
1. मनीष मौर्या पुत्र चन्द्रभान मौर्या नि0 बेला पश्चिम थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर ।
2. दीपक कुमार पुत्र छोटेलाल नि0 रामपुर मठा थाना बंधुआकला जनपद सुल्तानपुर ।
*बरामदगी-* (06 अदद मोटरसाइकिल)
1. हीरो स्पलेण्डर प्रो संख्या यूपी 44 एक्स 6020
2. हीरो सुपर स्प्लेण्डर संख्या यूपी 44 एक्यू 0720
3. हॉण्डा साइन संख्या यूपी0 44 एबी 9068
4. हीरो एचएफ डीलेक्स बिना नं0 प्लेट
5. बजाज प्लेटना बिना नं0 प्लेट
6. पैशन प्रो बिना नं0 प्लेट
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही -*
1. मु0अ0सं0 357/2021 धारा 411,419,420,465,413 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
*गिरफ्तारी टीम –*
1. उ0नि0 अभिनेष कुमार थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 इंग्लेश तिवारी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
3. का0 ज्ञानेन्द्र सिंह थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
4. का0 जसवन्त यादव थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
5. का0 शुभम कुमार
*अपराधिका इतिहास ( अभियुक्त मनीष मौर्या व दीपक कुमार)*
1. मु0अ0सं0 351/21 धारा 379 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 352/21 धारा 379 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 338/21 धारा 379 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0 322/21 धारा 379 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0सं0 1179/21 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर ।
6. मु0अ0सं0 1180/21 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर ।