अमेठी| वैश्विक महामारी कोरोना वायरस व आगामी वि0स0 चुनाव के दृष्टिगत कस्बा बहादुरपुर में पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों मे पैदल गश्त कर आम जनमानस को कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करने के संबंध में लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक किया गया

Spread the love
रिपोर्ट:- विष्णु कौशल
जायस/अमेठी| पुलिस अधीक्षक SP दिनेश सिंह द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस व आगामी वि0स0 चुनाव के दृष्टिगत कस्बा बहादुरपुर में पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों मे पैदल
गश्त कर आम जनमानस को कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करने के संबंध में लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक किया गया|