नकली पान मसाला फैक्ट्री का भंडाफोड़, विभिन्न ब्रांड के भारी मात्रा में नकली पान मसाला, पैकिंग मशीन, रैपर आदि (कीमत लगभग 06 लाख) बरामद, 02 गिरफ्तार
1 min readनकली पान मसाला फैक्ट्री का भंडाफोड़, विभिन्न ब्रांड के भारी मात्रा में नकली पान मसाला, पैकिंग मशीन, रैपर आदि (कीमत लगभग 06 लाख) बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.01.2022 को उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी जनपद अमेठी व उ0नि0 राजेश कुमार गौड़ थाना कमरौली मय हमराही देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु वाहन क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पूरे स्वयंबर शुक्ल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी निवासी रामभवन पुत्र ऱामप्रताप अपने घर में मशीन से नकली पान मासाला (गुटखा) बनाकर बाजार में असली के नाम पर बेच देता है । उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम पूरे स्वयंबर शुक्ल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली रामभवन पुत्र ऱामप्रताप के घर से विभिन्न ब्रांड के नकली पान मलासा बनाते व पैक करते हुए 02 अभियुक्त 1.रामभवन पुत्र रामप्रताप नि0 पूरे स्वयंबर शुक्ल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी व 2.अमजद खान पुत्र गुलाम मोहम्मद नि0 ग्राम बाबूपुर सरैया थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को समय करीब 09:20 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रामभवन के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । मौके से कुल 360 पाउच नकली कमला पसन्द पान मसाला, 610 छोटा डिब्बा, 75 बड़ा डिब्बा खाली विमल पान मसाला, 10 खाली डिब्बा कमला पसन्द पान मलासा, 02 छोटा व 05 बड़ा विमल पान मसाला बनाने का नकली रोल रैपर, 01 कमला पसन्द बनाने का नकली रोल रैपर, 01 बोरी में लगभग 10 किग्रा0 गुटखा मसाला, 01 अदद पान मसाला पैकिंग मशीन बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग नकली पान मसाला बनाकर बाजार में असली पान मसाला के नाम पर बेच देते हैं । थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम*-
1. रामभवन पुत्र रामप्रताप नि0 पूरे स्वयंबर शुक्ल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
2. अमजद खान पुत्र गुलाम मोहम्मद नि0 ग्राम बाबूपुर सरैया थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी
*बरामदगी*- *(कीमत लगभग 06 लाख)*
1. 360 पाउच नकली कमला पसन्द पान मसाला
2. 610 छोटा डिब्बा, 75 बड़ा डिब्बा खाली विमल पान मसाला
3. 10 खाली डिब्बा कमला पसन्द पान मलासा
4. 02 छोटा व 05 बड़ा विमल पान मसाला बनाने का नकली रोल रैपर
5. 01 कमला पसन्द बनाने का नकली रोल रैपर
6. 01 बोरी में लगभग 10 किग्रा0 गुटखा मसाला
7. 01 अदद पान मसाला पैकिंग मशीन
8. 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त राम भवन)
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*
1. मु0अ0सं0 09/22 धारा 419,420 भादवि व 63 कॉपीराइट अधिनियम थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 10/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
*पुलिस टीम*-
*एसओजी*
1.उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी
2.का0 नरेन्द्र मिश्रा
3.का0 इमाम ।
*थाना कमरौली*
1.उ0नि0 राजेश गौड़, 2.उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह 3.हे0का0 शिवमूर्ति पाण्डेय, 4.का0सुनील यादव ।
I was excited to uncover this page. I wanted to thank you for your time for this particularly fantastic read!! I definitely loved every little bit of it and I have you saved as a favorite to look at new stuff on your blog.} {visit the following web site|visit the following site|visit the following web site|Visit Homepage|visit the following web site|visit my webpage|visit the following internet site|visit the following webpage|visit the following site|visit the following internet site