अमेठी| भाजपा से नाराज़ कांग्रेस से उदास जिला महासचिव सपा युवजन सभा में हुए शामिल।
1 min readभाजपा से नाराज़ कांग्रेस से उदास जिला महासचिव सपा युवजन सभा में हुए शामिल।
जायस-अमेठी समाजवादी पार्टी की नीतियों और पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों से सहमत कांग्रेसी नेता सम्राट मौर्या अपने सहयोगियों के साथ समाजवादी पार्टी युवजन सभा संगठन में हुए शामिल। सपा युवजन सभा के जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने बताया कि कांग्रेस जिला संगठन में जिला महासचिव पद रहे सम्राट मौर्या अपने सहयोगियों के साथ समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शमशाद खान जायसी के नेतृत्व में सपा में शामिल हुए। सम्राट मौर्या ने जिला अध्यक्ष शमशाद खान जायसी का धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में उनपर बहुत ज़ुल्म किये गए जिससे बहुत आहत थे तथा कांग्रेस संगठन में कोई सम्मान व सहयोग ना मिलने पर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। वहीं युवजन सभा जिला अध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने उन्हें सम्मान के साथ सपा में शामिल करते हुए जिला सचिव पद पर मनोनीत किया तथा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी जाति धर्म को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है सपा में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है तथा इस बार प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने व समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। इस मौके पर अल्ताफ अहमद फ़ौजी, प्रदीप मौर्या, मोहम्मद मारूफ, ब्रजेश पटेल, अनिल पटेल, शिव बालक धोबी, विनोद मौर्या, सलमान, महफ़ूज अहमद, नन्हें आदि युवजन सभा पदाधिकारी मौजूद रहे।