October 14, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी| 178-तिलोई विधानसभा के प्रेक्षक ने सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक।

1 min read
Spread the love

178-तिलोई विधानसभा के प्रेक्षक ने सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक।

अमेठी| विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में 178-तिलोई विधानसभा की प्रेक्षक डा. गरिमा मित्तल ने आज रिटर्निंग ऑफिसर/उपजिलाधिकारी तिलोई शिवानी सिंह सहित सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने एवं वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों तथा जिन मतदान केंद्रों पर किसी भी चीज की कोई कमी है तो उसे मतदान से पूर्व ठीक करा ले, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों तक पहुंचने का रास्ता पूर्व में ही देख ले तथा यदि कहीं पर भी कोई समस्या हो तो उसे पूर्व में ही सुनिश्चित करा ले। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां रवानगी स्थल से सीधे मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे, तत्पश्चात मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान केंद्र से सीधे स्ट्रांग रूम लाई जाएंगी, बीच में कहीं भी गाड़ियों का ठहराव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथों की पोलिंग पार्टियों से संपर्क बनाए रखें तथा समय-समय पर मतदान संबंधित जानकारी लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट ईवीएम व वीवीपैट के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें जिससे मतदान वाले दिन यदि कहीं पर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल उसका समाधान सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन संबंधी यदि किसी भी जानकारी का अभाव हो तो अपने उच्चाधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर ले। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके द्विवेदी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रितु चौधरी, फाल्गुनी सिंह, डीपीआरओ श्रीकांत यादव, बीएसए डॉ अरविंद पाठक सहित सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *