अमेठी| तिलोई एसडीएम व सीओ की अध्यक्षता में समाधान दिवस का किया गया आयोजन
1 min readSpread the love
एड०पवन कुमार मौर्य(अमेठी)
अमेठी।जिले के तिलोई तहसील के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र से है।जहां आज शनिवार को शासन के निर्देश पर तिलोई उपजिलाधिकारी फाल्गुनी सिंह व क्षेत्राधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें थाना क्षेत्र की कुल 4 शिकायतें प्राप्त हुई है।जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया है।और अन्य के निस्तारण के लिए 3 टीमों का गठन कर निस्तारण के लिए भेजा गया है।समाधान दिवस में शिवरतनगंज थानाध्यक्ष शेषनाथ सिंह,राजस्व निरीक्षक व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।वहीं तिलोई उपजिलाधिकारी फाल्गुनी सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही सभी को शिकायतों को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।