अमेठी: सरकारी आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता मिला महिला एसआई का शव

रिपोर्ट:उमेश कुमार शर्मा(अमेठी)
अमेठी।जिले के तिलोई तहसील के मोहनगंज कोतवाली परिसर से है।जहां मोहनगंज कोतवाली की महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि यादव का शुक्रवार को दोपहर में कोतवाली परिसर में बने सरकारी आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में पंखे के सहारे फांसी के फन्दे पर शव लटकता पाया गया।वहीं जानकारी होने पर पुलिस कर्मियों ने कमरे की खिड़की तोड़कर महिला एसआई को कमरे से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई पहुचाया जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।और अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय ने तत्काल मौके पर पहुँच कर जांच में जुटे।वहीं देर शाम अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वहीं मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।