अमेठी: मालिक मोहम्मद जायसी की जन्मस्थली जायस में ईद का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
1 min readरिपोर्ट: विष्णु कौशल
जायस /अमेठी| मालिक मोहम्मद जायसी की जन्म स्थली जायस में ईद का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सुबह से ही बच्चे जवान बूढ़े सभी नए नए कपड़े पहन कर ईद की नमाज़ पढ़ने निकल पड़े, नमाज़ अदा कर लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
ईदगाह में हजरत मौलाना सैय्यद सलमान अशरफ ने ईद की नमाज़ अदा कराकर देश में अमन चैन की दुआ की|
सुबह 7:30 बजे जामा मस्जिद एवं ईदगाह में 9:30 बजे भारी सुरक्षा के बीच संपन हुई ईद की नमाज़,
मुस्लिम तकरीबात कमेटी के बैनर तले हाजी इशरत हुसैन के नेतृत्व में कार्यकर्म का शुभआरंभ हुआ। जिलाधिकारी राकेश मिश्रा एवं एसपी दिनेश सिंह ने दी ईद की मुबारकबाद।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी डॉ अजय कुमार, एसडीएम तिलोई फाल्गुनी पाठक, पालिका अध्यक्ष महेश प्रताप सोनकर, पूर्व पालिका अध्यक्ष राम नारायण, राजेंद्र कुमार चौहान, भाजपा नेता व सभासद घनश्याम महेश्वरी, सभासद अशोक कुमार मौर्य, सभासद शकील इदरीसी, लाल जी निर्मल, महेश प्रसाद मौर्य, हरीशचंद्र वैश्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सुरक्षा और शांति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना प्रभारी राकेश सिंह, चौकी प्रभारी सैदाना प्रमोद कुमार भारी पुलिस बल के साथ भी रहे मौजूद