SDM तिलोई के आदेश पर इन्हौना चौराहे पर चला बाबा का बुलडोजर
1 min readSpread the love
रिपोर्ट NCT ब्यूरो अमेठी|
-
सरकारी जमीन पर मांस बेचने आदि की दुकानों पर कस्बा इन्हौना चौराहे पर चला बाबा बुलडोजर ||
-
इन सभी दुकानो से इन्हौना के चौधरी द्वारा अवैध किराया वसूला जाता था|
-
प्रशासन ने दुकानदारों पर तो कार्यवाही की| अब देखना ये है कि क्या उन पर कोई कार्यवाही होगी जिनसे अपनी जमीन बताकर दुकानदारो से किराया वसूला जाता था?
-
नही क्योंकि ! वो रसूखदार लोग हैह उनपर किसी प्रकार की कार्यवाही प्रशासन नही कर सकता|