अमेठी: इन्हौना कस्बा में नेशनल हाईवे द्वारा अधिग्रहीत की गयी जमीन पर प्रशासन से साठं-गाठं कर दबंगो ने रातो रात निर्माण कर दबंगो ने बना ली दुकाने| शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन|
1 min readइन्हौना कस्बा में नेशनल हाईवे द्वारा अधिग्रहीत की गयी जमीन पर प्रशासन से साठं-गाठं कर दबंगो ने रातो रात निर्माण कर दवंगो ने बना ली दुकाने-
पुलिस- तहसील प्रसाशन को दुकन्दारो द्वारा की गयी लिखित शिकायत के वाऊजूद भी दंबगो का कब्जा बरकरार-अब देते है धमकी।
अमेंठी-कई वर्षो पूर्व नेशनल हाईवे 56 द्वारा सिक्स लेन बनाने के लिए किसानो व दुकन्दारों की जमीन अधिग्राहीत की गयी थी।जिसका मुआवजा भी किसानो को दिया गया और कुछ किसानो का राजस्व कर्मियो की लापरवाही की भेंट चढा़ है।कुछ दिनो के बाद कुछ दबंग लोगो ने सरकारी अधिग्रहीत जमीनो पर रातो-रात गुमटिया रखकर खाली सर्विस लेन पर दुकाने बना ली।पहले से स्थित दुकन्दारो ने जब विरोध किया तो दवंगो द्वारा डरा कर धमकी दी गयी।
पीड़ितो द्वारा शाशन-प्रशासन को लिखित शिकायत भी की उसके वाऊजूद भी सर्विस लेन पर दवंगो का कब्जा अभी भी बरकरार है।जिसके चलते हफ्ते की दो साप्ताहिक बाजार के दिन अतिक्रमण के चलते कयी दुर्घनाऐ भी हुई है। परन्तु अब तक दुकन्दारो की समस्या का समाधान नही हो पाया है।पीडि़त दुकन्दारो ने मुख्यमंत्री से सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की
है।