सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
1 min readसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन।
गौरीगंज-अमेठी समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय गौरीगंज में केक काटकर धूमधाम से मनाया जन्मदिन। बताते चले कि इस अवसर पर युवजन सभा के जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने बताया कि जिला अध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर एक दूसरे को बधाई दी तथा उपस्थित पदाधिकारियों को केक खिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लम्बी उम्र और खुशहाल जीवन की दुआ की। वहीं विधानसभा तिलोई के पूर्व प्रत्याशी व जिला कोषाध्यक्ष जैनुल हसन ने जन्मदिन की बधाई देते हुए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ख़ुशी का इज़हार किया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लम्बी उम्र की प्रार्थना करते हुए कहा कि हम सभी पार्टी के सच्चे सिपाही है, पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक परिवार की तरह हैं, हमें एक दूसरे के सुख-दुःख में साथ व आपसी भाईचारा क़ायम करने की ज़रूरत है तथा देश व प्रदेश, शहर, गाँव का माहौल ख़राब करने वालों से दूर रहने की ज़रूरत है। इस मौके पर गिरीश यादव, चन्द्र शेखर यादव, विकास यादव, इसरार अहमद, राजू गुज़र, राकेश यादव, सोनू यादव, इज़हार आदि सभी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।