February 6, 2025

National crime today

No.1 News Portal of India

चक मार्ग पर जेसीबी से हुआ काम… मनरेगा योजना को चटाई धूल-

Spread the love

 

अतिक्रमण हटाने की आंड में जेसीबी द्वारा चक मार्ग की हो रही खुदाई-

अमेठी। जिले के ब्लाक अमेठी की ग्राम पंचायत डेहरा मे मनरेगा कार्य जेसीबी से करवाये जाने की ख़बर है। ग्राम पंचायत सदस्य को भी जानकारी ना होने की ख़बर है। गाँव के चक मार्ग पर जेसीबी दहाड रही है।

ग्राम पंचायत डेहरा मे चक मार्ग शन्ति दास की कुटी से राम लखन मिश्र के खेत तक निर्माण कार्य चल रहा है। जाब कार्ड धारक के बजाय मशीन से काम शुरू है। मौके पर किसान की धान की नर्सरी बीरेन्द्र कुमार पुत्र नागेश्वर प्रसाद शुक्ल, गंगा कोरी पुत्र झुरहा कोरी की जेसीबी से खुदाई कर रही है। खास ख़बर है कि बीरेन्द्र कुमार शुक्ल को पुलिस थाना संग्रामपुर ले गयी है। और इधर खेत मे मशीन से काम चलता रहा। मामले की शिकायत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य बिकास अधिकारी से शिकायत की गई तो चक मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर खुदाई चल रहा थी तथा जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की आड़ मे मनरेगा योजना को झटका दिया जा रहा है। प्रशासन के इस खेल से लोग मनरेगा पर अंगुली उठा रहे है। ग्रामीण का कहना कि चक मार्ग पर अतिक्रमण है तो हटाए। कोई मना नही कर रहे है। लेकिन अतिक्रमण की आड मे मनरेगा का कार्य अनुचित है। निर्माण कार्य को लेकर गामीणो मे आकोश है।वही लेखपाल का कहना कि चक मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की शिकायत हुई थी। लेकिन मनरेगा कार्य की जानकारी नही है। मशीन जेसीबी से अतिक्रमण हटावाया गया है ना कि जेसीबी से काम हुआ।ग्रामीणो की मांग है कि उक्त कार्य को श्रमदान घोषित कर दिया जाय।वही खण्ड बिकास अधिकारी अमेठी का कहना है कि मुझे जानकारी नही है। ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी से बात की गयी तो अनिभिग्यता जताते हुऐ टाल मटौल किया।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत डेहरा मे मनरेगा योजना मे तालाब का जीर्णोद्धार जेसीबी से चला ।ग्रामीण ने शिकायत की। प्रशासन मे हडकंप मच गया। अब अतिक्रमण हटाने के नाम पर मनरेगा का कार्य चल रहा है।अब देखना है कि प्रशासन जेसीबी कार्य को श्रमदान घोषित करती है या जाब कार्ड धारक के नाम पर भुगतान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *