अमेठी: चौकी प्रभारी ने थाने के टॉपटेन अपराधी को अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
1 min readचौकी प्रभारी ने थाने के टॉपटेन अपराधी को अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
पवन कुमार मौर्य(अमेठी)
अमेठी।जिले के तिलोई तहसील के शिवरतनगंज थाना की रिपोर्टिंग चौकी इन्हौना क्षेत्र के दो सड़का मोड़ के पास से है।जहां अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों की धड़पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत इन्हौना चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह मय हमराह क्षेत्र देखभाल चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के हस्ट्रीशीटर व टॉपटेन अपराधी राम किशोर पुत्र रामफल निवासी सिंहपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को इन्हौना कस्बे के दो सड़का मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा।इन्हौना चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक हिस्ट्रीशीटर व टॉपटेन अपराधी को एक तमंचा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।