अमेठी DM साहब सच पर पर्दा कब तक डालेंगे? आखिर कब तक जनता को पिसना होगा धनबलियों के नीचे?

Spread the love
अमेठी मे अधिकारी हुये बेलगाम…!!
(लोकतंत्र की तस्वीर: जमीन पर बैठाभारत का लोक और कुर्सी पर तंत्र)
सम्पादक: उत्तम सिंह एडवोकेट
-
एक तरफ प्रदेश के मुखिया जनता की सेवा करते नही थकते दूसरी ओर अफसरों को साहबी चढ़ है!
-
अधिकारी पीड़ित के घर जाकर शिकायत पर काम करने की जगह जिलाधिकारी अमेठी के द्वारा गुमराह करने के बाद लीपापोती हो रही|
-
आखिर कब तक ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों से पीड़ित रहेगी जनता?
-
अब देखना ये है कि क्या महादेव को न्याय मिल पाता है या नही?
मामला अमेठी जिला के तहसील तिलोई गांव चेतरा बुजुर्ग निवासी महादेव अपनी फरियाद लेकर अधिकारी के पास पहुँचे जहां तहसील दिवस लगा था| ऐसा अधिकारी दावा करते है कि समस्या का समाधान तहसील दिवस मे होता है लेकिन महादेव की जमीन पर कब्जे को लेकर बुजुर्ग महादेव शिकायत लेकर दूसरी बार शिकायत लेकर पहुँचा था…
मामला था क्या?….. अधिकारीगण कुर्सी पर बठे थे लेकिन फरियादियो की बैठने की कोई जगह नही थी तो बूढ़े बुजुर्ग थकने के बाद जमीन पर बैठ गया..
DM साहब को माफी मागना चाहिये था लेकिन अपनी हनक के नाते पत्रकार पर ही आरोप लगा बैठे| अब क्या कहा जाये इनकी ऐसी सोच को|
(सोशल मीडिया के माध्यम से एक अखबार के पत्रकार पर आरोप मढ़ते DM साहब)