अमेठी: गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत वांछित 07 अभियुक्तों को किया गया जिला बदर।
1 min readगुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत वांछित 07 अभियुक्तों को किया गया जिला बदर।
छः माह की अवधि के लिए किया गया जनपद की सीमा से निष्कासित।
*अमेठी 16 जुलाई 2022,* जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद के विभिन्न थानाध्यक्षों के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अमेठी की संस्तुति सहित प्राप्त गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के वादों में अभियुक्त विकास सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह निवासी ग्राम शिवगढ़ जलालपुर थाना अमेठी, रोहित कसौंधन पुत्र महेश प्रसाद कसौंधन निवासी ग्राम रायपुर फुलवारी थाना अमेठी, गुलफान पुत्र सुहील निवासी ग्राम पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली, शमीम उर्फ शन्नू पुत्र सुहील निवासी ग्राम पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली, बृजेश कनौजिया पुत्र हरीलाल कनौजिया निवासी ग्राम केशवपुर थाना संग्रामपुर, राजेश कनौजिया पुत्र हरीलाल कनौजिया निवासी ग्राम केशवपुर थाना संग्रामपुर एवं शिवनायक सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह निवासी ग्राम गुडूर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को आदेश तिथि 13 जुलाई 2022 से छः माह की अवधि हेतु जनपद की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश निर्गत किये गये है तथा जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों को द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जायेगा तो उसके विरूद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस को कड़े निर्देश निर्गत किये गये है।