अमेठी: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में आकृति मौर्य ने जिले में प्रथम स्थान लाकर नाम किया रोशन
1 min readSpread the love
पवन कुमार मौर्य(अमेठी)
अमेठी।सीबीएसई बोर्ड इंटर का रिजल्ट घोषित,अमेठी जिले के जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के आदित्य विरला पब्लिक स्कूल की साइंस की छात्रा आकृति मौर्या 98.2%अंक प्राप्त कर रही जनपद व विद्यालय टॉपर रही तो वहीं कामर्स में कल्पना 96% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी,वहीं अंशु यादव,कुशल कुमार,माण्डवी सिंह,द्वितीय स्थान, सारिक,सैयद अनस अहमद,अनुभव पारीक,तृतीय स्थान पर किया।वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य स्नेहाशीष मुखर्जी ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर कर उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र छात्राएं मौजूद रही।