अमेठी: पैसों की लालच में मुर्गी के बच्चे ले जाने आये युवक का अपहरण कर की हत्या। तीन गिरफ्तार||

पैसों की लालच में मुर्गी के बच्चे ले जाने आये युवक का अपहरण कर की हत्या।तीन गिरफ्तार
पवन कुमार मौर्य(अमेठी)
अमेठी।जिले के मुसाफिरखाना तहसील के कमरौली थाना क्षेत्र के जाफरगंज से है।जहां अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों की धड़पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कमरौली थानाध्यक्ष निर्मल सिंह मय हमराह उपनिरीक्षक राजेश गौड़, उपनिरीक्षक राम वचन राम,कांस्टेबल रूपेश यादव, शिवराज सिंह,अंकित यादव थाने पर गुमशुदगी व अपरहण के दर्ज मुकदमे के नामजद आरोपी की तलाश में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जाफरगंज मोड़ के पास से एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोक कर पूछताछ की तो युवकों की पहचान शत्रोहन पुत्र जगप्रसाद निवासी सराय आलम थाना कमरौली जनपद अमेठी,व राम धीरज पुत्र अलगू निवासी कोछित थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी,एवं हंसराज पुत्र खुशीराम निवासी कोछित थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के रूप में हुई है।वहीं पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शत्रोहन ने बताया कि रामसिंह (मृतक) मेरा दूर का रिश्तेदार था जो मेरे घर बराबर आता जाता था कुछ दिन पूर्व मुर्गी के बच्चे खरीदने के लिए मेरे खाते में 01 लाख 30 हजार रुपये डाला था तथा बताया था कि जल्द ही मुर्गी का बच्चे खरीदने आउंगा।11 जुलाई को राम सिंह मुर्गी के बच्चे खरीदने के लिए आया तो मैं उसे केनरा बैंक जगदीशपुर से 01 लाख रुपये निकाल कर दिए उसके बाद खाना खाने के बहाने रामसिंह (मृतक) को अपने घर लाया।इसी बीच मैं अपने रिश्तेदार रामधीरज जो रिश्ते में मेरे मामा लगते हैं व उनके भतीजे हंसराज को घटना कारित करने की पूर्व में बनी योजना के बारे में फोन से बताया । योजनानुसार मैं राम सिंह को अपनी पैशन मोटरसाइकिल संख्या यूपी 41 एके 9068 पर बैठाकर कौछित घाट पहुंचकर एक साथ बैठकर मछली खाए व दारू पिये । नशें में होने के बाद नदी में नहाने के बहाने राम सिंह को लेकर नदी में उतरे तो योजना के मुताबिक रामसिंह को धीरज तथा हंसराज ने कुल्हाडी से मारकर हत्या करके शव, कपड़े व मोबाइल को नदी में फेंक दिया व हम लोग 01 लाख रुपये व आधार कार्ड आदि लेकर वहां से चले गये।गिरफ्तार अभियुक्तों कि निशान देही पर आलाकत्ल एक कुल्हाड़ी कौछित घाट नदी के किनारे से बरामद हुआ व 13480 रुपये नगद,मृतक का आधार कार्ड एवं हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा।वहीं शत्रोहन का पुराना आपराधिक इतिहास है।जिसमें हत्या,लूट,आर्म्स एक्ट जैसे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे, अमेठी ,बाराबंकी, लखनऊ में दर्ज है।वहीं रामधीरज के खिलाफ भी लखनऊ में एक हत्या का मुकदमा दर्ज है।वहीं इस सम्बंध के कमरौली थानाध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि गुमशुदगी व अपहरण के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।पैसों की लालच में में तीनों ने युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है।शव की तलाश की जा रही है।