अमेठी: फिटनेस क्लब का उद्घाटन करती पूर्व ब्लाक प्रमुख सिंहपुर श्रीमती गीता सिंह
1 min readSpread the love
फिटनेस क्लब का किया गया उद्घाटन
उमेश कुमार शर्मा(अमेठी)
अमेठी।औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के B. H E Lरोड नंबर 1 इंडो गल्फ अस्पताल गेट के सामने यू पी सीडा कॉलोनी में फिटनेस क्लब का किया गया उद्घाटन वही फिटनेस क्लब के आयोजक मोहम्मद अरमान व मोहम्मद सुफियान की लोगों ने खूब सराहना की फिटनेस क्लब खुलने के बाद युवाओं में एक नया जोश देखने को मिला|
इस मोके पर, मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सिंहपुर श्रीमती गीता सिंह एवं जन्मेजय सिंह व फुरकान खान , मोहम्मद आमिर, अजहर, नदीम, नरसिंह बहादुर सिंह, मुन्ना खान,संजय पांडे, केंद्रीय विद्यालय टीचर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।