National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: राष्टीय अध्यक्ष भानू सिंह का चिलौली में हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love

राष्टीय अध्यक्ष भानू सिंह का चिलौली में हुआ जोरदार स्वागत-

अमेंठी- किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह व प्रदेश महामंत्री सत्येंद्र दुबे का हुआ जोरदार स्वागत।
चिलौली,अंगूरी,अशरफपुर,कोटवा,सेमरा,पूरे गोसाई का पुरवा,पूरे जय लाल दुबे से अमिताभ शुक्ला उर्फ गुड्डू,विकास मिश्रा,कपिल उपाध्याय, रामू मिश्रा,विमला कान्त,शिवकरण त्रिवेदी,बबलू त्रिवेदी,देवी बाजपेई, सुरेश अग्निहोत्री, रमापति दुबे, कमलाकांत शुक्ला, सहित सैकड़ों की जनसंख्या में क्षेत्रवासीयो ने स्वागत करने के लिए भानु प्रताप सिंह का एनएचआई 731 राष्ट्रीय राजमार्ग चिलौली मिश्रा यात्री प्लाजा के सामने एकत्रित हुए ,जहां पर उनका जोरदार भव्य स्वागत किया गया जिसमें सैकड़ों की तादात में भानु प्रताप के समर्थक मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था के तहत चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह समस्त स्टाप के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *