अमेठी: ताजिया रखने को लेकर हुऐ विवाद को पुलिस ने बडी सतर्कता से सुलझाया
1 min readSpread the love
ताजिया रखने को लेकर हुऐ विवाद को पुलिस ने बडी सतर्कता से सुलझाया
अमेंठी-चौकी क्षेत्र के ग्राम जमुनीपुर-मेहमानपुर में नये जगह पर ताजिया रखने को लेकर दो पक्ष भिड़ गऐ जिसकी सूचना चौकी व थाने को हुई।जिसे तत्परता दिखाते हुऐ थानाध्यक्ष शिवरतरनगंज चौकी पहुचें और क्षेत्र के संभ्रात लोगो की मदद से मामले को सुलझाते हुए नये जगह पर ताजिया रखने वालो को पुलिसिया भाषा में समझाते हुए चेतावानी दी तथा मामले को निपटाया।मौके पर क्षेत्र के जीत बहादुर सिंह,पुत्ती,प्रधानप्रतिनिधि सरफराज इन्हौना,प्रधान जय प्रताप सिंह,मन्नु कोटेदार,सुनील कुमार,अमर नाथ जी,सियाराम पासी जमुनीपुर आदि की मदद से मामले को रफा दफा किया गया।