अमेठी: सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया आजादी के अमृत महोत्सव का पर्व
1 min readबच्चों द्वारा की गई प्रभात फेरी-
–एक विद्यालयों में नहीं फहराया जा सका झंडा। ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध शिकायत डीएम और एसडीएम से –
अमेठी- जनपद क्षेत्र के सिंहपुर ब्लाक अंतर्गत इन्हौना आजादपुर सढि़हा ग्राम सभा में बड़े ही धूमधाम के साथ तिरंगा रैली के साथ झंडारोहण किया गया।गैर सरकारी संस्थान कृपाला सिलाई सेन्टर अशरपुर अंगुरी में महिलाओ और सेन्टर के छात्रो ने रैलियां निकाली गई सुबह 8:00 बजे से क्रम की शुरुआत पुलिस चौकी इन्हौना से चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के प्रबुत्ध वर्ग के साथ मिलकर झंडारोहण किया।
बाद में मिष्ठान वितरण हुआ। ग्राम प्रधान इन्हौना सरफराज और आजादपुर में मो०मिस्टर ने नियत समय पर झंडा़ झंडारोहण कर मिष्ठान वितरण किया। दुल्हन की तरह सजे विद्दयालयो की सोभा देखते ही बन रही थी।सरायमाधौ में अश्वनी सिंह उर्फ रिन्कू सिंह ने तिरंगा यात्रा के बाद मिस्ठान वितरण किया।वही मेहमान के विद्दालय में झंडा़ न फहराऐ जाने से ग्रामीणो ने रोष प्रगट करते हुए उच्चाधिकारो को दूरभाष के जरिऐ शिकायत की करते हुए लापरवाह लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।