अमेठी: फुरसतगंज नहर कोठी चौराहे पर नहर में तैरती दिखी अज्ञात महिला का लाश।
1 min readSpread the love
फुरसतगंज नहर कोठी चौराहे पर नहर में तैरती दिखी अज्ञात महिला का लाश।
अमेठी -जनपद क्षेत्र फुरसतगंज के गांव रामपुर में एक मूकबधिर एक महिला बीती शाम जो न बोल सकती थी न सुन सकती थी।को गांव के नरेन्द्र सिंह ने नहर में उतराते देखा।जिसके बाद धीरे-२ काफी भीड़ इक्ठ्ठा हो गयी।परन्तु उस महिला की पहचान नही हो पाई।
फुरसतगंज थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव विच्धेदन घर भेजने के बाद जांच पडताल शुरू कर दी।महिला के दाहिने हाथ में रमा शंकर लिखा हुआ है।जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष होगी।फुरसतगंज निवासी नरेंद्र सिंह ने अपना मोबाइल नंबर देते हुऐ कहा कि महिला के बारे में जिसे भी जानकारी हो वो मेरे न० 9918704711 पर बताने का अनुरोध किया है।।