अमेठी: “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक 22.08.2022 को उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना कमरौली मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त फखरूद्दीन पुत्र रहमत उल्ला नि0 ग्राम पूरे स्वयंवर शुक्ल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 43 वर्ष को जाफरगंज प्रताप होटल के पास से समय करीब 06:10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना कमरौली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
• फखरूद्दीन पुत्र रहमत उल्ला नि0 ग्राम पूरे स्वयंवर शुक्ल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 43 वर्ष ।
बरामदगी
• 20 ग्राम स्मैक ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
• मु0अ0सं0 131/2022 धारा 8/21(ख) एनडीपीएस एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
2. का0 भगवान सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
3. का0 कन्हैया यादव थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास…एचएस 53ए
1. मु0अ0सं0 209/14 धारा 147,148,302,504,506 भादवि थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
2. 221/14 धारा 325,323,504 भादवि थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
3. 108/14 धारा 3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
4. 174/07 धारा3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
5. 02/21 धारा 147,148,149,452,323,504,506,427 भादवि
6. 05/21 धारा धारा 8/21(ख) एनडीपीएस एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।