October 14, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

1 min read
Spread the love
  • उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

  • शासन की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश।

  • विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र।

  • जन समस्याओं का समयबद्ध व त्वरित गति से निस्तारण करने के दिए निर्देश।

  • शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में आम नागरिकों को ना हो किसी भी प्रकार की परेशानी…….. उपमुख्यमंत्री।

अमेठी – उत्तर प्रदेश के मा. उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करने के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मा. उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निर्धन, गरीब, असहाय व पात्र लोगों को दिया जाए साथ ही जन समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए, शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान ना करें। श्री मौर्य ने कहा कि निस्तारित किए जाने वाले प्रकरणों की गुणवत्ता की रेण्डम चेकिंग कराते जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में मा. उपमुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, जिनमें विद्युत सखी, बीसी सखी व बैंक सखी को प्रशस्ति पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। बैठक के दौरान मा. उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ पात्रों को दिया जाए। उन्होंने जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें इसके साथ ही मा. उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस वर्ष बारिश बहुत ही कम हुई है जिसके दृष्टिगत नहरों में पानी की उपलब्धता बनी रहे, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि जब किसान समृद्ध होगा तभी देश समृद्ध होगा। विद्युत विभाग में ओवर बिलिंग की शिकायतें ज्यादा आ रही है कहीं पर भी फर्जी बिलिंग व गलत रीडिंग ना होने पाए तथा बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद में जितने चकरोड हैं,उनमे जहां भी अतिक्रमण या अवैध कब्जा तो उसे खाली कराया जाए और उन्हें मनरेगा से बनवाने के निर्देश दिए।, चकबंदी वाले गांव में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा, अभियान के दौरान किसी गरीब को परेशानी ना होने पाए, निराश्रित गोवंशों को लेकर उप मुख्यमंत्री जी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जनपद की गौशालाओं का विस्तारीकरण करते हुए निराश्रित गोवंशों को पकड़कर उसमें रखने के निर्देश दिए। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में मा. उपमुख्यमंत्री जी ने कोविड-19 व उसके टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि, मनरेगा योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, कानून व्यवस्था सहित अन्य कार्यों की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मा. उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी अधिकारी मा. जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखें, इसके साथ ही सभी अधिकारी अपना सीयूजी नंबर अनिवार्य रूप से उठाएं।

बैठक के दौरान  राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सदस्य विधान परिषद गोविंद नारायण शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विमलेंदु शेखर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सचिन यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *