October 3, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: साइबर अपराध की जानकारी व जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव- एसपी इलामारन

1 min read
Spread the love

साइबर अपराध की जानकारी व जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव- एसपी इलामारन

रिपोर्ट: एड० पवन कुमार मौर्य
अमेठी।कमरौली थाना क्षेत्र के इंडोरामा कम्पनी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन  की अध्यक्षता में साइबर अपराध जागरूकता अभियान को लेकर जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर सेल प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने अपने स्टाप के साथ इंडोरामा के अधिकारियों व कर्मचारियों को साइबर अपराध को लेकर जागरूक करते हुए सावधानियां बरतनी की अपील की।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सभी से साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक होने व दूसरों को जागरूक करने की अपील की।इस मौके पर मुसाफिरखाना क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर,कमरौली थानाध्यक्ष निर्मल सिंह,सहित इंडोरामा कम्पनी के इकाई प्रमुख राजेन्द्र शांखे, एचआर हेड मनोज झा,कप्तान बहादुर लोहानी,श्याम सिंह,शालिनी सिंह सहित सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

साइबर अपराध से कैसे बचे:

1. साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी इक्ट्ठा करते है और इसका उपयोग इंटरनेट पर आपकी झूठी पहचान बनाने में उपयोग कर सकते है । किसी भी सार्वजनिक साइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी कभी भी साझा/शेयर न करें । जैसे कि आपकी सरकारी आईडी, पासवर्ड, बैंक खाता नम्बर, पिन इत्यादि ।
2. अपने पासवर्ड को जटिल रखें (अर्थात अक्षरों – जैसे a, b, c, संख्याओं। जैसे 1, 2, 3 और विशेष अक्षरों–जैसे @, #, % को मिलाकर पासवर्ड बनाये) और उसे किसी के साथ साझा न करें। विभिन्न साइटों/ऐप्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड का प्रयोग करें ।
3. ऑनलाइन बैंकिंग या ऑनाइन लेनदेन करने के लिए कभी भी सार्वजनिक/ मुफ्त वाईफाई का उपयोग न करें ।
4. साइबर अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें । 24 से 48 घंटे के अंतराल में आपके धन को वापस कराने की अधिक संभावना रहती है ।
5. सिम ब्लाक/एक्सपायर का संदेश प्राप्त होने पर दिये गये नम्बरों पर वार्तालाप न करें ।
6. फोन पर कैश रिवार्ड को अपने खाता में लेने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति के बताये हुये नियमों का पालन न करें ।
7. कभी भी बैंक खाते, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के विवरण इमेल या फोन पर शेयर न करें ।
8. किसी भी अनजान नंबर से वीडियो काल स्वीकार न करें ।
9. किसी भी प्रकार के साइबर अपराध होने पर तत्काल हेल्पलाइन नं 1930 पर संपर्क करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें ।
10. किसी भी सोशल साइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें ।
11. फोन काल/एसएमएस या अन्य किसा माध्यम से OTP,UPI,MPIN,ATM PIN किसी को न बताएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *