अमेठी:: इन्हौना चौकी पुलिस ने 220 ग्राम हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार
1 min readइन्हौना चौकी पुलिस ने 220 ग्राम हेरोइन के साथ दो को किया गिरफ्तार
एक मोटरसाइकिल एवं अवैध एक तमंचा 5 कारतूस 12बोर,4 कारतूस .32 बोर बरामद
एड० पवन कुमार मौर्य (अमेठी)
अमेठी।पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों की धड़पकड़ व जनपद को नशा मुक्ति करने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शिवरतनगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में इन्हौना चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह मय हमराह क्षेत्र देखभाल चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अकबरगंज रेलवे स्टेशन के आगे सराय गोपी बॉर्डर के पास से मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक तमंचा 12 बोर,पांच जिंदा कारतूस 12 बोर,चार जिंदा कारतूस 32 बोर एवम 220 ग्राम (60 लाख रुपये कीमत )की हिरोइन मिली है।साथ ही एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।पकड़े गए अपराधियों की पहचान सुरेंद्र सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी ग्राम पांडेय का पुरवा मजरे पतुलकी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ एवम शुभम सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम रायपुर खुर्द थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ के रूप मे हुई है।थानाध्यक्ष शिवरतनगंज अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों को सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।