अमेठी: बड़ौदा यूपी बैंक चौपाल लगाकर ग्राहकों को किया जागरूक
1 min readबड़ौदा यूपी बैंक चौपाल लगाकर ग्राहकों को किया जागरूक
एड० पवन कुमार मौर्य(अमेठी)
अमेठी।कमरौली थाना क्षेत्र के जाफरगंज कस्बे में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बैंक द्वारा ग्राहकों को मिलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।गुरूवार को बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक छोटे लाल ने जाफरगंज कस्बे में ग्राहक जागरूकता चैपाल मेें बताया कि बैंक के अंतिम ग्राहक तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।किसानों व व्यापारियों के लिए अनेकों योजनाएं हैं।और समूह को बढ़ावा देकर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का काम बैंक कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ बैंक मित्र व बैंक मैनेजर ग्राहक को देने का काम करें। जानकारी के अभाव में किसान व ग्राहकों को लाभ नहीं मिल पाता है।इसलिए सभी ग्राहक जागरूक होकर केंद्र सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें।बताया कि किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर ट्यूबेल लगाने के लिए साढे तीन लाख का लोन दिया जाएगा और जिसमें किसान को 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। बैंक में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक ऋण की योजनाएं हैं। समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। कहा कि किसान ऋण लेने के लिए बिचैलियों के चक्कर में न पड़े और सीधे शाखा प्रबंधकों से मिलकर व्यवसाय, किसान के्रडिट कार्ड सहित अन्य ऋण लेकर बैंक की योजनाओं का लाभ लें। बैंक के शाखा प्रबंधक कनिष्क श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय प्रबंधक का स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि कमरौली शकील अहमद, सिंदुरवा प्रधान आवेश ठाकुर, वैभव कुमार यादव, श्रवण कुमार, कृष्ण पाल सिंह,अमितकुमार , मंजू पांडेय, हृदेश अवस्थी, देवी प्रसाद शुक्ला, मीना रानी, नीतू तिवारी, मुकेश तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।