October 5, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: बढ़ती चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय जनता परेशान, पुलिस प्रशासन चोरों तक पहुंचाने में नाकाम।

1 min read
Spread the love

बढ़ती चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय जनता परेशान, पुलिस प्रशासन चोरों तक पहुंचाने में नाकाम।

कमरौली-अमेठी थाना अंतर्गत औधोगिक क्षेत्र व आसपास आये दिन हो रही चोरी से क्षेत्रीय जनता का हो रहा लाखों का नुकसान, पुलिस प्रशासन से शिकायत के बाद भी नहीं रूक रही चोरी की घटना। बताते चले कि बीते बुधवार को सेक्टर- 4, औधोगिक क्षेत्र, जगदीशपुर निवासी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी की फैक्ट्री में चोरों ने लाखों का माल पर हाथ साफ़ कर दिया। वहीं मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने बताया कि 10 अदद गैस कटिंग सेट, 3 फेस व 2 फेस की इलेक्ट्रिक मोटरें तथा लगभग 300 किलो लोहा आदि चोरी हो गया जिसकी सूचना/दरख्वास्त सम्बन्धित थाना-कमरौली प्रभारी को दिया है परन्तु अबतक एफआईआर व कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पूर्व ग्राम-कमरौली में खड़े डम्फरों की बैटरियां भी चोरी होने की घटना हो चुकी है। आये दिन की बढ़ती चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में डर है। युपीसीडा तथा आसपास के ग्रामीणों ने चोरी की घटना को देखते हुए अपनी व अपने माल की सुरक्षा के प्रति चिंता जताते हुए कहा कि चोर कही बाहर के नहीं है अगर वक़्त रहते पुलिस सख़्ती से कार्यवाई करे तो चोरों का पता चल जायेगा। वही पुलिस प्रशासन अपनी कोशिशों के बाद भी चोरों तक पहुंचाने में असफल दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *