इन्हौना पुलिस ने 165 ग्राम हेरोइन व 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ तीन की किया गिरफ्तार, तमंचा कारतूस सहित कार बरामद।
1 min readइन्हौना पुलिस ने 165 ग्राम हेरोइन व 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ तीन की किया गिरफ्तार, तमंचा कारतूस सहित कार बरामद।
अमेठी।जिले के तिलोई तहसील के शिवरतनगंज थाना की रिपोर्टिंग चौकी इन्हौना क्षेत्र से है।जहां अमेठी पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों की धड़पकड़ व जनपद को नशा मुक्ति करने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शिवरतनगंज थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में इन्हौना चौकी प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह क्षेत्र देखभाल चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर इन्हौना के दो सड़का के पास से एक कार को रोक कर पूछताछ व तलाशी ली।जिसमें कार सवार तीन युवक कार में बैठे थे।जिनके पास से कुल 165 ग्राम अवैध हेरोइन व 600 ग्राम अवैध गांजा व एक तमंचा 1 जिंदा कारतूस 315 बोर व 4 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ।वहीं गिरफ्तार युवकों की पहचान गयासुद्दीन पुत्र वहाजुद्दीननिवासी रामपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ व शुभम गौड पुत्र राजेश कुमार निवासी चिलबिला कोट रंजीतपुर थाना कोतवाली सदर प्रतापगढ जनपद प्रतापगढ़ एवं अशोक पटेल पुत्र हरिप्रसाद निवासी कटरा गुलाब सिंह पूरे वैष्णव थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
के रूप में हुई।वहीं इस सम्बंध में शिवरतनगंज थानाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि गैर जनपदीय तीन अपराधियों को 165 ग्राम अवैध हेरोइन व 600 ग्राम अवैध गांजा व एक तमंचा 5 कारतूस व एक कार के साथ गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।