अमेठी: एसपी ने प्रस्तावित इन्हौना थाने का औचक निरीक्षण किया।
1 min readएसपी ने प्रस्तावित इन्हौना थाने का औचक निरीक्षण किया।
पवन कुमार मौर्य(अमेठी)
अमेठी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के रिपोर्टिंग चौकी इन्हौना की थाना बनाने की घोषणा के बाद आज अमेठी पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने इन्हौना चौकी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।शुक्रवार को लगभग तीन बजे पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने इन्हौना पुलिस चौकी व प्रस्तावित थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पूरे परिषर का मुआयना किया। एसपी ने कार्यालय,शस्त्रागार ,मेस व बैरिक का बारीकी से निरीक्षण कर साफ सफाई रखने का निर्देश दिया।उन्होंने अभिलेखों की गहनता से पड़ताल भी की।
पुलिस अधीक्षक ने चौकी भवन के पीछे खाली पड़ी जमीन का मुआयना भी किया और वर्षों से परिषर में पड़े वाहनों का बेहतर ढंग से रख रखाव का निर्देश दिया।इस दौरान थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह,चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।आपको बता दें कि इन्हौना चौकी जनपद का सत्रहवाँ थाना होगा।