अमेठी: मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक अमेठी में सम्पन्न
1 min read
“अभी तो आगाज है, अंजाम अभी बाकी है” का नारा हुआ बुलंद
उमेश कुमार शर्मा(अमेठी)
अमेठी। जिले के जगदीशपुर निकट तातारपुर मरौचा सिंचाई विभाग निरीक्षण भवन अतिथि गृह में मंगलवार को मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सकुशल संपन्न हुई।
बैठक में अमेठी जिले के दुराचरण से आए हुए मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन संगठन के पदाधिकारियों ने अधिकारों एवं सुरक्षा हेतु जब कोई न सुने तो हमें चुने हमारा उद्देश्य निस्वार्थ एवं परमार्थ पर बिस्तार से जानकारी दी। मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन एक ऐसा संगठन है, जो संगठन पूरे देश के कोने-कोने तक हर जिले में बिस्तार कर रहा है। हर जिलों की तहसील और ब्लाक मुख्यालय और समस्त जगहों पर मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन निस्वार्थ अपना काम संगठन कर रहा है। मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार शुक्ला मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष अमेठी ने हार्दिक स्वागत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे राज्य में फैला हुआ यह संगठन सबसे आगे बढ़-चढ़कर ईमानदारी व कर्मठता से जमीनी स्तर से लेकर बुलंदियों की ऊंचाई पर पहुंचने का कार्य संगठन द्वारा व संगठन के राज्य के प्रदेश के सभी पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग रहा है।
यह संगठन पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार वह गरीबों की हक की लड़ाई के लिए नित्य प्रति कर रहा है। अगर किसी पत्रकार भाई बहन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के संगठन से जुड़ना चाहते है ,तो वे जुड़ सकते है। संपर्क सूत्र 73 550 49 793 है। “अभी तो केवल आगाज है, अंजाम अभी बाकी है” का नारा पदाधिकारियों द्वारा बुलंद किया गया। जिला कार्यकारिणी जनपद अमेठी द्वारा अतिविशिष्ट निरीक्षण भवन तातारपुर मरौचा निकट जगदीशपुर अमेठी में आयोजित “संगठन बिस्तार-मजबूती एवं पारस्परिक परिचय हेतु आयोजित सांगठनिक बैठक” में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के यशस्वी संस्थापक भवानी प्रसाद तिवारी (वी पी तिवारी) , बिशिष्ट अतिथि बेहद जुझारू एवं कर्मठ राष्ट्रीय मंत्री अनिल कुमार सिंह, संयोजक एवं अध्यक्षता कर रहे मिलनसार एवं कुशल संगठन शिल्पी जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार शुक्ल, संचालक वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा एवं कमलेश कुमार चौहान, हरिश्चंद्र चौहान,हिमांशु मिश्र , पवन कुमार मौर्य , उमेश कुमार बिश्वकर्मा, संतोष कुमार शुक्ल आदि की सहभागिता प्रमुख रूप से रही।