अमेठी: गांवो में गंदगी का लगा अंबार, सफाईकर्मी नदारद
1 min readगांवो में गंदगी का लगा अंबार, सफाईकर्मी नदारद
अमेठी। सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत तैनात किए गए सफाईकर्मियों की लापरवाही से गांवों में गंदगी का अंबार लगता जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी बेखबर।जगदीशपुर विकास खंड के अंतर्गत स्थित खैरातपुर कोईराला मुबारकपुर जलालपुर तिवारी पालपुर निहालगढ़ देवकली बढ़ौली सिधियावा लोढियावा बेचूगढ बाबूपुर सरैया शेखपुर सिरयारी बगाही हारीमऊ आदि गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है बरसात के चलते नालियों में जमा कीचड़ गंदगी में कीड़े रेंगते नजर आ रहे हैं जिसमें बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से ग्रामीण बुखार मलेरिया आदि संक्रमण रोगो से ग्रसित हैं ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मी मात्र कागज़ों में ही हाजिरी लगाकर औपचारिकता पूरी करते हैं यदा कदा ग्राम प्रधानों के दरवाजे पर जाकर थोड़ी बहुत साफ सफाई करने के बाद चलते बनते हैं ग्रामीणों की मानें तो सार्वजनिक स्थल, पंचायत भवन, विद्यालय,देव स्थान, आंगनबाड़ी आदि सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी की सफाई करने वाले तैनात सफाईकर्मी नहीं पहुंचते जिसके चलते सफाई उन्हीं को करनी पड़ रही है जो वहां पहुंचते हैं।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।