National crime today

No.1 News Portal of India

उत्तराखण्ड: हरिद्वार खड़खड़ी हिल एरिया सड़कों पर लगा गन्दगी का अंबार, सफाईकर्मी नदारद, यहां आते है देश विदेश से लोग

Spread the love

हरिद्वार खड़खड़ी हिल एरिया सड़कों पर लगा गन्दगी का अंबार, सफाईकर्मी नदारद

हरिद्वार। भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत तैनात किए गए सफाईकर्मियों की लापरवाही से शहर में गंदगी का अंबार लगता जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी बेखबर। खड़खड़ी सहित कई जगह जगह पर   गंदगी का अंबार लगा हुआ है बरसात के चलते नालियों में जमा कीचड़ गंदगी में कीड़े रेंगते नजर आ रहे हैं जिसमें बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से  बुखार मलेरिया आदि संक्रमण रोगो से ग्रसित हैं |

(खड़खड़ी हिल एरिया पर देवालय केक पास एकत्र कचरे को खाती गायें)

तैनात सफाईकर्मी मात्र कागज़ों में ही हाजिरी लगाकर औपचारिकता पूरी करते हैं यदा कदा कही कही दरवाजे पर जाकर थोड़ी बहुत साफ सफाई करने के बाद चलते बनते हैं स्थानीय लोगो की मानें तो सार्वजनिक स्थल, मन्दिर, विद्यालय,देव स्थान, आश्रम आदि सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी की सफाई करने वाले तैनात सफाईकर्मी नहीं पहुंचते जिसके चलते सफाई उन्हीं को करनी पड़ रही है जो वहां पहुंचते हैं। जहां पर देश विदेश से लोग आते है ऐसे स्थान की दुर्दशा पर  जिलाधिकारी एव मुख्य विकास अधिकारी को मामले की जांच करवाकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *