अमेठी: नवरात्रि के पहले दिन आदि शक्ति अहोरवा देवी माता के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़,सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल मुस्तैद

नवरात्रि के पहले दिन आदि शक्ति अहोरवा देवी माता के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़,सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल मुस्तैद।
उमेश कुमार शर्मा(अमेठी)
अमेठी।जिले के तिलोई तहसील के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे से है।जहां अहोरवा भावनी कस्बे में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक आदि शक्ति मां अहोरवा भावनी देवी मंदिर पर नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को माता के दर्शन को श्रदालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।वहीं दूर दूर से श्रद्धालु कार, टैक्टर ट्राली,पिकप आदि से माता के दर्शन करने पहुच रहे है।वहीं पुलिस ने भारी भीड़ के चलते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है।और मेले में आये हुए सभी श्रद्धालुओं से अपने सामानों की सुरक्षा करने व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस प्रशासन को सूचना देने की अपील की जा रही है।वहीं शिवरतनगंज थानाध्यक्ष मन्दिर व मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी कट रहे हैं।