सिंहपुर सीएचसी में अस्पताल कर्मियों द्वारा पीछे गेट पर मेडिकल बेस्टज व दवाइयां जलाने के कूड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
1 min readसिंहपुर सीएचसी में अस्पताल कर्मियों द्वारा पीछे गेट पर मेडिकल बेस्टज व दवाइयां जलाने के कूड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
पवन कुमार मौर्य(अमेठी)
अमेठी।जिले के तिलोई तहसील के सिंहपुर विकास खण्ड के सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से है।जहां सोमवार को सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे एम्बुलेंस पार्किंग के बगल स्थित के सामने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों के द्वारा मेडिकल बेस्टज व दवाइयों को खुले में जलाने की राख व अध जला मेडिकल बेस्टज व वैलिड डेट की दवाइयां पड़ी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अधीक्षक सुनील चौधरी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो बात नही हो सकी।वहीं मामले में अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंदु शेखर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कर लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।