अमेठी: मां दुर्गा पूजा विसर्जन से पर्व हवन पूजन के बाद जगह-जगह हुआ भण्डारे का आयोजन|
1 min readअमेंठी-व्लाक सिंहपुर क्षेत्र के सैकडो़ गावो में बडें हे धूम-धाम के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया।दिन में पूजन और पाठ किया जाता रहा।रात्री में किर्तन,धारावाहिक रामायण तथा इन्हौना में जागरण तीन जगह बाबा हाजीशाह के सामने आशुतोष गुप्ता (रामू भईया) भुल्लू भैया, तथा राम बाबू(गुड्डू) श्रवण गुप्ता आदि के द्वारा आयोजित किया गया।इन्हौना, दिलावलगढ़, बिझौरा,जमलापुर, सरायमाधौ, जियापुर, राजाफत्तेपुर, अहोरवाभवानी, धीरापुर, चिलौली, नौखेडा तथा दुल्हिन का पुरवा में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारो की संख्या में पुरूष महिला तथो बच्चो ने प्रसाद ग्रहण किया। उक्त अवशर पर डा.मलखान सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, अश्वनी सिंह, बंटी सिंह, उदय सिंह, आशुतोष गुप्ता, भुल्लू भैया, दिनेश सिंह, राम बाबू, श्रवण गुप्ता, सरजू रावत, भुट्टू, एड० उत्तम सिंह, अरूण सिंह, राम खेलावन पाल, सुनील पाल, मंतोष पाल, रोहित पाल, आकाश पाल, मुकेश रावत, बाबूलाल रावत, गुरुबक्श रावत, राम अभिलाष, हरिश्चन्द पाल, सम्भू पाल, राजेश माली आदि की उपस्थिति मे ग्राम प्रधान मो.मिस्टर भाई ने सभी दुर्गा पूजा में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।थाना शिवरतनगंज पुलिस तथा चौकी इन्हौना पुलिस द्वारा निरन्तर रात्री में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाता रहा है जिससे शांती पूर्वक पूजा संपन्न हुई।