अमेठी: त्योहारो के मद्देनजर थाना शिवरतनगंज पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था

Spread the love
त्योहार के मद्देनजर थाना शिवरतनगंज पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था
इन्हौना चौराहे से होकर विसर्जन के लिये रीझघाट को कई गांवों की माँ दुर्गा की प्रतिमाओ का हुआ शांतिपूर्ण हुआ आज विसर्जन
अमेंठी-थाना शिवरतनगंज प्रभारी ने कस्बा इन्हौना चौराहे पर सुरक्षा को दृष्टिगत चौकी प्रभारी इन्हौना की उपस्थित में वाहनो की चेकिंग एंव स्वास्थ सुरक्षा हेतु लोगो को जागरूक करते हुए कस्बों और गांवो में रखी माता दुर्गा की प्रतिमाओं का कल होने वाले विसर्जन को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।।
थाना प्रभारी शिवरतनगंज लगातार अपील कि जनहित मे जारी रहेगी ट्रैक्टर ट्राली से मूर्ति विसर्जन पर पाबंदी |