October 14, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: खाताधारकों ने स्टेट बैक मैनेजर पर अभद्रता के लगाऐ आरोप- छः माह बीतने के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही|

1 min read
Spread the love

बैंक मैनेजर के अशिष्ठ व्यवहार के चलते ग्राहको ने दूसरी बैंको मे खाते टांन्सफर करवाऐं|

अमेंठी-इन्हौना स्टेट बैंक मैनेजर के अशिष्ट आचरण की छः माह पूर्व की शिकायत पर कार्यवाही न होने से नाराज उपभोक्ताओ ने रायबरेली मुख्य प्रबन्धक के पुनः शिकायत पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की।

 

आजादपुर ग्रामसभा के जमलापुर निवासी अवधेश कुमार प्रजापति ने इन्हौना शाखा प्रबन्धक अभिनव पाल पर गाली गलौज के साथ अभ्रद व्त्यवहार तथा बैंक से बाहर जाने और खाता बंद किऐ जाने की शिकायत लगभग छः माह पूर्व उच्चाधिकारियो को लिखित रूप में की थी परन्तु कई माह बीतने के वाऊजूद कार्यवाही न होने से नाराज उपभोक्ताओ ने मुख्य प्रबन्धक से मिलकर उचित कार्यवाही की मांग करते हुऐ बताया कि मैनेजर के अशिष्ट व्यवहार के चलते बैंक से काफी उपभोगताओ ने खातो का दूसरी शाखा में स्थानान्तरण करवा लिया है, जिससे बैंक को काफी छति हुई है।इतना ही नही दूसरा मामला इन्हौना निवासी श्रीमती ललिता पत्नी राकेश कुमार ने मैनेजर पाल पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि हमने CHD के अनुमोदन हेतु आवेदन किया था।परन्तु 20 दिनो तक बैंक के चक्कर लगवाने के बाद मेरे आवेदन पत्र को यह कह कर वापस किया कि तुम्हारा नही करेगें।जिसपर नाराज उपभोक्ता ने कहा कि अगर नही करना था तो पहले बताते आपने मुझे इतना क्यो दौडाया।इस बात पर नाराज मैनेजर ने अभ्रता करते हुऐ बैंक से चले जाने कहा।इस बाबत रायबरेली उप प्रबन्धक से मिलकर बात की गयी तो उन्होने दो सप्ताह के अन्दर ठोस कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।कार्यवाही में लापरवाही यह सिद्ध करती है कि कही न कही उच्चाधिकारी मैनेजर को बचाना चाहते है।फिलहाल देखना यह है कि शाखा प्रबन्धक पर कार्यवाही होती है कि नही?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *