अमेठी: नव सृजित इन्हौना थाना के थानाध्यक्ष बने देवेंद्र प्रताप सिंह, अन्य स्टाप की एसपी ने की तैनाती।
1 min readSpread the love
नव सृजित इन्हौना थाना के थानाध्यक्ष बने देवेंद्र प्रताप सिंह, अन्य स्टाप की एसपी ने की तैनाती।
अमेठी।जिले के तिलोई तहसील के इन्हौना कस्बे से है।जहां बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना को उच्चीकृत कर थाना बनाये जाने की घोषणा की थी।
जिसके बाद अमेठी पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने नव सृजित थाना पर थानाध्यक्ष सहित स्टाप की तैनाती की है।जिसमें इन्हौना चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह को नव सृजित थाना का थानाध्यक्ष बनाया है साथ ही दो महिला कांस्टेबल सहित कुल 10 पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की है।