अमेठी: बदलेगी पार्क की सूरत शुरू हुआ साफ-सफाई का काम
1 min readबदलेगी पार्क की सूरत शुरू हुआ साफ-सफाई का काम
अमेठी।जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में पार्क को आकर्षक लुक देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीसीडा ने उद्यमी संगठन इमर्जिंग बिजिनेस चैम्बर आफ कामर्स ईबीसीसी को नियम शर्तों पर दिया था।उद्यमी संगठन ने झाड़ियों में तब्दील पार्क में जेसीबी मशीनों से साफ-सफाई का काम शुरू करा दिया है।पार्कों की दुर्दशा को लेकर निरंतर यह संगठन आवाज उठाता रहा है।इसे संज्ञान में लेकर अथारिटी के सीईओ मयूर माहेश्वरी के निर्देश पर यह पार्क उद्यमी संगठन को विकसित करने के लिए दिया गया है।इस पार्क में नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।पार्क में वैरिकेट,गेट, पौध-रोपण, टाॅयलेट,बेंच,झूले, इंटरलाकिंग के साथ हरा-भरा बनाने का काम होगा।उद्यमी संगठन ने मशीनों से पार्क में साफ-सफाई का काम शुरू करा दिया है। इसके बाद जल्द ही पार्क में मूलभूत सुविधाएं होंगी।क्षेत्रीय प्रबंधक केएन श्रीवास्तव ने बताया कि पार्क में जल्द ही मूलभूत सुविधाएं होंगी।जिससे आस-पास के लोगों को उसका फायदा मिलेगा और भी पार्क सुन्दरीकरण के लिए नियम-शर्तों पर दिए गए हैं उनमें भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।इस मौके पर लघु-उद्योग भारती के जिला संयोजक इं.संजय सिंह,ईबीसीसी अध्यक्ष मकसूद खान, उद्यमी अतहर अली,महबूब खान,छोटू,अशलम सहित अन्य मौजूद रहे।