अमेठी: आज बाल दिवस के अवसर पर कैथागांव क्षेत्र के धनपाला मेमोरियल स्कूल के बच्चों के लिए फन फेयर का आयोजन किया गया ।
1 min readआज बाल दिवस के अवसर पर कैथागांव क्षेत्र के धनपाला मेमोरियल स्कूल के बच्चों के लिए फन फेयर का आयोजन किया गया ।
धनपाला मेमोरियल स्कूल में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों जैसे मिकी माउस झूला, विभिन्न प्रकार के खेल आदि का आयोजन किया गया ।
स्कूल हाउस-जल, अग्नि,वायु, भूमि हाउस के बच्चों के द्वारा बर्गर, समोसा, टिक्की पानी पूरी, रिंग स्वीट ढोकला आदि विभिन्न खाद्य पदार्थों के स्टाल लगाए गए।
जिसमे मुख्य अतिथि प्रज्ञा मिश्रा एम. डी. डॉ. अविनाश मिश्र, प्रधानाचार्या समीक्षा शुक्ला,प्रतीक्षा , ज्योति, भारती, कोमल, कुसुम, स्वाती, कशिश, स्वाती मिश्रा अंशिका, मंजू, हिमांशी,अमृता, महक, सोहनी, शालिनी, कविता, किरन, स्वेता, अनन्या, शैल, अर्चना, विकास, सौरभ आदि अध्यापक मौजूद रहे | अपराजिता, विवेक, प्राची, उत्कर्ष, अंकिता, प्रान्जुल, यशवर्धन, हुमायरा दिव्यांश नंदिनी, एकता, आदि बच्चे मौजूद रहे ।