अमेठी: आजादपुर के पंचायत भवन में वार्षिक बैठक हुई संपन्न
1 min readSpread the love
आजादपुर के पंचायत भवन में वार्षिक बैठक हुई संपन्न
अमेंठी-आजादपुर ग्राम मिनी सचिवालय में वार्षिक बैठक में ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार लेखपाल आजादपुर व ग्राम प्रधान आलिया व प्नतिनिधि फकीर मोहम्मद उर्फ मिस्टर भाई की मौजूदगी में खुली बैठक संपन्न हुई| जिसमें विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें ग्राम पंचायत मे अगले वित्तीय वर्ष के कार्यो की योजना बनाई जायेगी, जिसमें स्वच्छ मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यो पर चर्चा होगी, साथ साथ नाली निर्माण, इन्टरलाकिग, खड़न्जा, सम्पर्क मार्ग निर्माण के प्रस्ताव मागने के साथ ही पेन्शन, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड,प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास,आदि पर विचार किया गया।