अमेठी: जिलाधिकारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी किये नियुक्त।
1 min readजिलाधिकारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी किये नियुक्त।
अमेठी-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) राकेश कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जो मा0 राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 से प्राप्त आदेश/निर्देश के क्रम में समय से दायित्वों का निर्वहन सम्पादित करेंगे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद गौरीगंज के अध्यक्ष पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी उपजिलाधिकारी गौरीगंज एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-41 व उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमेठी को सम्पूर्ण नगर पालिका परिषद क्षेत्र आवंटित तथा सदस्य पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अमेठी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक अभियन्ता डी0आर0डी0ए0 अमेठी व पशु चिकित्साधिकारी शाहगढ़ को वार्ड संख्या 01-05 आवंटित, रिटर्निंग अधिकारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अमेठी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी चकबन्दी अधिकारी मुसाफिरखाना व खण्ड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर को वार्ड संख्या 06-10 आवंटित, रिटर्निंग अधिकारी अधिशाषी अभियन्ता पी0एम0जी0एस0वाई0 खण्ड लो0नि0वि0 अमेठी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी मुसाफिरखाना व सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड अमेठी को वार्ड संख्या 11-15 आवंटित, रिटर्निंग अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अमेठी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी अमेठी व अपर जिला सहकारी अधिकारी तिलोई को वार्ड संख्या 16-20 आवंटित, रिटर्निंग अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी भादर व भूमि संरक्षण अधिकारी अमेठी को वार्ड संख्या 21-25 आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद जायस के अध्यक्ष पद हेतु उपजिलाधिकारी तिलोई एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई अमेठी व खण्ड विकास अधिकारी सिंहपुर को सम्पूर्ण नगर पालिका परिषद क्षेत्र आवंटित तथा सदस्य पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अमेठी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी चकबन्दी अधिकारी अमेठी व खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर को वार्ड संख्या 01-05 आवंटित, रिटर्निंग अधिकारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुसाफिरखाना एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी तिलोई व पशु चिकित्साधिकारी चिलौली को वार्ड संख्या 06-10 आवंटित, रिटर्निंग अधिकारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तिलोई एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरीगंज व सहायक अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-41 को वार्ड संख्या 11-15 आवंटित, रिटर्निंग अधिकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमेठी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी जामों व क्षेत्रीय वनाधिकारी गौरीगंज को वार्ड संख्या 16-20 आवंटित, रिटर्निंग अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अमेठी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी पशु चिकित्साधिकारी शंकरगंज व खण्ड शिक्षा अधिकारी बाजार शुकुल को वार्ड संख्या 21-25 आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत मुसाफिरखाना के अध्यक्ष पद हेतु उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-41 व खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीशपुर को सम्पूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र आवंटित तथा सदस्य पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी जामों को वार्ड संख्या 01-05 आवंटित व अपर जिला सहकारी अधिकारी मुसाफिरखाना को वार्ड संख्या 06-10 आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अमेठी के अध्यक्ष पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी उपजिलाधिकारी अमेठी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी अमेठी व सहायक अभियन्ता जल निगम अमेठी को सम्पूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र आवंटित तथा सदस्य पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी अधिशाषी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-41 अमेठी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी भेटुआ को वार्ड संख्या 01-06 आवंटित व खण्ड विकास अधिकारी संग्रामपुर को वार्ड संख्या 07-12 आवंटित किया गया है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि उपरोक्तानुसार अतिरिक्त रिजर्व रिटर्निंग अधिकारी के रूप में अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड लो0नि0वि0 अमेठी, जिला कृषि अधिकारी अमेठी, उपायुक्त वाणिज्य कर अमेठी व सहायक श्रमायुक्त अमेठी तथा रिजर्व सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में पशु चिकित्साधिकारी सोनारी कला, पशु चिकित्साधिकारी सैंठा, पशु चिकित्साधिकारी नन्दमहर व पशु चिकित्साधिकारी मुंशीगंज को नियुक्त किया गया है।